श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर 

Spread the love

चहनियां चंदौली ।  क्षेत्र के ग्राम सभा बिसुपुर महुआरी गंगा किनारे तट पर चतुर्मास महायज्ञ के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। एक तरफ 51 कुंडीय महायज्ञ की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ कुशल कारीगरों द्वारा मंडप तैयार किया जा रहा है। वहीं महिलाओं द्वारा अन्नपूर्णा भंडार में अन्न की साफ सफाई की जा रही है तथा महायज्ञ में वृंदावन के राष्ट्रपति पुरस्कृत कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है ।

 इस सम्बन्ध में संत त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य संत सुंदर राज स्वामी जी महाराज ने बताया कि जगत पावनी भगवती मां गंगा के तट पर स्थित विसुपुर में लक्ष्मी नारायण चतुर्मास महायज्ञ का भव्य आयोजन होना है जिसमें पांच दिवसीय महायज्ञ होगा। आगामी 10 अक्टूबर को जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। उक्त यात्रा यज्ञ स्थल बिसुपुर गांव से होते हुए कैलावर, महेशपुर, रानेपुर, खंडवारी, चहनियां कस्बा, सोनहुला, सराय होते हुए बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर पहुंचेगी। यात्रा में 2100  महिलाएं कलश लेकर चलेगी। यात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड बाजा के साथ पद यात्रा निकलेगी। यहां तपस्वी महापुरुष जगत प्रसिद्ध श्री त्रिदंडी स्वामी महाराज अपने जीवन काल का अंतिम चतुर्मास यज्ञ करा चुके हैं। किंतु इस बार यहां काफी दूर्व्यवस्था है। जिससे यज्ञ स्थल पर आने वाले लोगों को असुविधा हो सकती है। महायज्ञ स्थल पर लाखों की संख्या में लोग आएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.