बेचू बीर मेले की तैयारी जोरों पर, बास बल्ली लगाने का काम हुआ शुरू

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ 21 नवंबर से शुरू होने वाले बेचू बीर मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है शनिवार को मेला स्थल पर बेचूबीर मंदिर के सामने बास बल्ली लगाने का कार्य शुरू किया गया वही बेचू बीर को जाने वाली विभिन्न सड़कों को भी गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू हुआ ।

 बता दें कि शुक्रवार को उप जिलाधिकारी चुनार ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर बेचू बीर मेला शुरू होने के पूर्व तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया था निर्देश के बाद हरकत में आए विभिन्न विभाग के लोगों ने शनिवार से तैयारी शुरू कर दी और बेचूबीर के धाम एव बरहियामाई  मंदिर पर जहां श्रद्धालु इकट्ठा होते है वहां बास बल्ली से घेरा बनाने का कार्य शुरू हुआ । वही बेचू बीर धाम को जाने वाली विभिन्न सड़कों को भी गड्ढा मुक्त करने का काम पीडब्लूडी के अधिकारियों ने शुरू किया । 

बता दे की क्षेत्र के जंगल महाल ग्राम पंचायत में स्थित बरही गांव में भूत प्रेत से छुटकारा पाने एव  पुत्र प्राप्ति की कामना को पूर्ण करने वाला ऐतिहासिक तीन दिवसीय बेचूबीर का मेला कार्तिक नवमी से लगता है और कार्तिक एकादशी की भोर 4  बजे मंनरी बजाने के साथ ही मेला समाप्त हो जाता है ।और देश की विभिन्न प्रान्तों के  जनपदों से आने वाले श्रद्धालु बेचूबीर की चोरी से फेंका जाने वाला प्रसाद रूपी अक्षत लेकर अपने-अपने घरों को लौट जाते हैं  । इस वर्ष बेचू बीर का मेला 21 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक चलेगा मेले को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस विभाग भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कयावद में जुट गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.