एनसीएल मे 5 वी अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “आइकॉम्स 2022” की तैयारियां हुई पूरी

Spread the love

भारत की  सबसे उन्नत खनन प्रक्रियाओं के डिजिटल  ट्रांसफ़ॉर्मेशन का  पहली बार होगा प्रदर्शन

सोनभद्र, सिंगरौली/ कोल इंडिया लिमिटेड की एक प्रमुख अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल ) ओपन कास्ट माइनिंग टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी  पर 5 वी अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “आइकॉम्स 2022”  का आयोजन करेगी । यह कॉन्फ्रेंस आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के सहयोग से 10 अप्रैल  से 11 अप्रैल तक एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली में आयोजित की जाएगी ।

इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और सामाजिक विकास के साथ-साथ ऊर्जा दक्षता, उत्पादकता एवं सुरक्षा को बढ़ावा देते  हुए बदलते ऊर्जा परिदृश्य में खनन क्षेत्र के सतत विकास के लिए रोडमैप तैयार करने हेतु मंथन के लिए उद्योग शिक्षा संस्थानों सहित खनन दिग्गजों को एक मंच प्रदान करना  है । दो दिवसीय यह कांफ्रेंस, वैश्विक चुनौतियों और राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में  प्रासंगिक बने रहने और उत्पादन की लागत को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

यह कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से उत्पादन और उत्पादकता, उपकरण, बुनियादी ढांचे और बिजली आपूर्ति प्रबंधन, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा, गुणवत्ता प्रबंधन,  भूमि अधिग्रहण,  पुनर्वास, पर्यावरण और सामाजिक सतत प्रथाओं,  व्यवसाय विकास,  नई पहल और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर देता है।इस दौरान दुनिया भर के शोधकर्ताओं को अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा और  सर्वश्रेष्ठ पेपर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अलग- अलग क्षेत्रों के 26  संगठन भाग लेंगे । साथ ही कांफ्रेंस के दौरान 35 शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें 4 अंतर्राष्ट्रीय पेपर भी शामिल हैं।कार्यक्रम की प्रदर्शनी में 43 कंपनियां अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों का प्रदर्शन करेंगी  जिनके आधार पर सर्वश्रेष्ठ स्टॉलस को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.