वाशरी डिविजन में मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती का आयोजन*
धनबाद। बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय वाशरी डिवीजन के सभागार में मुंशी प्रेमचंद की 144वीं जयंती मनाई गई।आज हिंदी विभाग द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कलम के जादूगर ,उपन्यास सम्राट ,महान लेखक मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि दी गई। वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक सुहैल इकबाल ने माल्यार्पण कर हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य लेखक को महान कथाकार बताते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि प्रेमचंद जी ने हिंदी साहित्य की नई इबारत लिखी तथा इन्होंने समाज की विसंगतियों पर सदैव अपनी कलम चलाई।
उन्होंने कहा कि आज भी प्रेमचंद जी के साहित्यिक व सामाजिक विमर्श प्रासंगिक है। मौके पर महाप्रबंधक द्वारा वाशरी डिवीजन में कार्यरत महिला कर्मचारी (कवयित्री)श्रीमती रिंकु दुबे की कविता संग्रह “मन कस्तुरी” का विमोचन किया गया। इसके उपरांत राजभाषा की नोडल अधिकारी श्रीमती तुलिका ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) श्री राजेश कुमार, प्रबंधक प्रिया सिंह,निशिकांत मिश्रा,राजेन्द्र प्रसाद,उमाशंकर मुखर्जी,हीरालाल साहू, शिखा पराग, मौसमी मूखर्जी,रिंकु दुबे इत्यादि उपस्थित थे।