बम फेंक कर की गई युवक की हत्या मामले में प्रयागराज पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने 27 फरवरी को मतदान के दिन पोलिंग सेंटर के नजदीक बम मार कर युवक की हत्या किए जाने के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है आरोपियों ने मतदान को प्रभावित करने और माहौल खराब करने की नीयत से बम फेंका था। ये बदमाश किसी ऐसे राहगीर को निशाना बनाना चाहते थे जिसकी मौत के बाद बवाल कराया जा सके और चुनाव को प्रभावित किया जा सके लेकिन ये संयोग था कि मृतक बाहरी निकला, इस वजह से वहां हत्या के बावजूद कोई हंगामा नहीं हुआ।
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस वारदात में कम से कम 6 आरोपी और शामिल थे। इन सभी के नाम का पता लग गया है और जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी सफेदपोश का हाथ तो नहीं है। इसके पीछे वो कौन शख्स है जो मतदान को प्रभावित कर माहौल खराब करना चाह रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें कि प्रयागराज के करेली इलाके में एक मतदान केंद्र के नजदीक एक युवक की बम मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त ये आशंका जताई जा रही थी कि मौत का शिकार हुआ युवक खुद ही बम लेकर जा रहा था और बम फटने से उसकी मौत हो गई लेकिन जांच के बाद इस मामले में अब साजिश की बात सामने आई है। इस हादसे में एक युवक जख्मी भी हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.