प्रभात का कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल ब्रांच लेकर आइआइटी बांबे से इंजीनियरिंग करने का सपना 

Spread the love

धनवाद । प्रभात नायक को उम्मीद थी कि उन्हें 99.82 परसेंटाइल मिलेगा। ऐसा हुआ भी। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र प्रभात नायक ने इस परसेंटाइल की बदौलत जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्मिक नगर निवासी प्रभात के पिता ओम प्रकाश लोहारा ईसीएल में सीनियर मैनेजर पर्सनल के पद पर कार्यरत हैं। मां भारती एक गृहिणी हैं।

प्रभात ने बताया कि कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल ब्रांच लेकर आइआइटी बांबे से इंजीनियरिंग करने का सपना है। इसीलिए तैयारी भी उसी तरीके से कर रहे हैं। बचपन से ही विज्ञान, गणित विषय में रूचि थी, इसलिए भी इंजीनियर बनना है। इसके बाद रिसर्च करना है। स्कूल व कोचिंग के अलावा हर दिन छह से सात घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं। ज्यादातर पढ़ाई रात में होती है। पढ़ाई के अलावा बैडमिंटन खेलना और पियानो बजाना पसंद है। प्रभात ने बताया कि 12वीं में भी बढ़िया रिजल्ट आने की उम्मीद है। अपने जूनियर को संदेश देते हैं कि स्कूल,

 कोचिंग जहां से भी पढ़ाई कर रहे हैं वहां नियमित जाएं। पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करते रहें और सबसे महत्वपूर्ण है कि जेईई मेन के लिए एनसीईआरटी पर फोकस करें। अपनी सफलता का श्रेय स्वजन व शिक्षकों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.