प्रयागराज। [मनोज पांडेय]आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक चलने वाले “उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047” महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और जौनपुर जिले में आज किया गया। अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी चित्रकूट और साई तेजा सीलम, मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मान सिंह, उप महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल टीएडी), मेजा ऊर्जा निगम बतौर जिला नोडल अधिकारी चित्रकूट और बृजेश कुमार सिंह, बरिष्ठ प्रबंधक (ओ एंड एम), मेजा ऊर्जा निगम बतौर जिला नोडल अधिकारी जौनपुर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह महोत्सव केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा विद्युत उत्पादन, पारेषण, वितरण व अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न सुधारों और प्रगति का लेखा जोखा तथा देश में ऊर्जा सुरक्षा के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम को प्रदर्शित करने का एक मंच होगा। कार्यक्रम में आम जनता, राय निर्माताओं व नीति निर्माताओं को ऑडियो-विजुअल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, इन्फोग्राफिक्स प्रदर्शन के द्वारा घरेलू विद्युतीकरण, वन-नेशन-वन-ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति और लाभ, विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि आदि विषयों पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को बिजली महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा, विजन पावर @2047 के अनुरूप सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों के बिचारों को आमंत्रित किया जाएगा।