एनजीटी द्वारा बंद किए गए क्रेशर प्लांटो को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया सीज

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ देर शाम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने  तहसील प्रशासन एवं पुलिस के साथ चक जाता एवं सोनपुर की पहाड़ियों में पहुंचकर एनजीटी द्वारा बंद किए गए  क्रेशर प्लांटों को सीज किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस कार्रवाई से खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

बता दें कि सोनपुर निवासी एक व्यक्ति ने एनजीटी में शिकायत कर के सोनपुर, भगौती देई, लालपुर इत्यादि पहाड़ियों पर मानकों को ताख पर रखकर खनन कार्य करने एवं क्रेशर प्लांट चलाने का आरोप लगाया है ।

शिकायत है कि बिना प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था किए क्षेत्र में दर्जनों क्रेशर प्लांटों को चलाए जाने से उड़ रहे धूल एवं गर्दे से जन जीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है जिसको गंभीरता से लेते हुए एनजीटी नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड हरित क्रांति अभिकरण ने सोनपुर, भगौती देई, लालपुर इत्यादि क्षेत्रों में चल रहे 26 क्रेशर प्लांटों एवं 39 खनन पट्टा स्थलों पर खनन कार्य किए जाने पर रोक लगा दिया है । एनजीटी की इस कार्यवाही से खनन पट्टा स्थलों पर चोरी छिपे खनन कार्य किया जा रहा था वही चोरी से क्रेशर प्लांटों को चलाने की भी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा एनजीटी से की गई जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने तहसीलदार चुनार एवं पुलिस प्रशासन के साथ खनन  क्षेत्र में पहुंच कर क्रेशर प्लांटों को सीज कर दिया । 25 अगस्त को एनजीटी में पुनः यहां के खनन क्षेत्र को लेकर सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है जिसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला एवं प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है । टीम में तहसीलदार संजय कुमार ,पॉल्यूशन बोर्ड  सोनभद्र के डायरेक्टर आरसी मौर्य विनोद कुमार शुक्ला ,सहित अहरौरा सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.