पुलिसकर्मियों को दिलाई नैतिक मतदान की शपथ

Spread the love

एएसपी नक्सल अनिल कुमार और स्वीप आईकॉन राकेश रौशन के द्वारा दिलाई गई मतदान की शपथ

चंदौली/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जिला मुख्यालय चंदौली स्थित पुलिस लाइन में एएसपी नक्सल अनिल कुमार और जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन के द्वारा आगामी 01 जून को अनिवार्य और नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

    इस अवसर पर एएसपी नक्सल ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01 जून को है। मतदान हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां जनता अपना प्रतिनिधि खुद चुनती है।  पांच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के के लिए काम करती है। स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में  हर छोटे बड़े के मत का समान महत्व है। एक मत से सरकार बनती और बिगड़ती है। अतः दिव्यांग, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, बुजुर्ग सभी लोग आगामी 01 जून को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।  इस अवसर पर सीओ सदर राजेश कुमार राय, आरआई रामविलास सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.