थाना समाधान दिवस शहाबगंज में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या

Spread the love

*जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पक्की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्रों में शिथिलता न बरतें, प्रकरण की गंभीरता व निष्पक्षता से कार्यवाही करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें

*12 शिकायतों में से 06 का मौके पर निस्तारण एवं शेष 06 मामलों में टीम गठित कर मौके पर भेजने हेतु दिए निर्देश*

चन्दौली। जनपद के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक अदित्य  लांघे की अध्यक्षता में थाना- शहाबगंज में फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। 

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं थाना से शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण हो। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों की प्रकरणों में गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पक्की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्रों में शिथिलता न बरतें, प्रकरण की गंभीरता व निष्पक्षता से कार्यवाही करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व कर्मियों द्वारा पक्की पैमाइश करने के बावजूद भी विवाद उत्पन्न हो रहा है तो व्यवधान उत्पन्न  करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिये।

थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 06 प्रकरणों को मौके पर निस्तारित किए गए एवं राजस्व व पुलिस विभाग की 06 प्रकरणों में टीम बनाकर निस्तारण हेतु भेजा गया।  थाना समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार, थाना प्रभारी शहाबगंज, सहित अन्य राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.