प्रयागराज।[ मनोज पांडेय ] दीपावली की पूर्व संध्या पर औधोगिक पुलिस ने क्षेत्र में निराश्रित व असहाय लोगों के बीच जाकर मिठाई व पटाखे बांटकर दीपावली की खुशियों में चार-चांद लगा दिए। औद्योगिक थाना प्रभारी संजीव चौबे थाना क्षेत्र के गाँवो में जाकर गरीबों के बीच मिठाई, मोमबत्ती व दिए वितरित कर इन गरीब परिवारों के बीच खुशियां बांटी। जिस खाकी से लोग डरते हैं। आज वही खाकी इन गरीब बस्तियों में जाकर मानवता की नजीर प्रस्तुत की। यह गरीब भी त्योहार से पूर्व मिठाई पाकर काफी खुश नजर आए। संजीव चौबे की दीपावली निराश्रित व असहायों के नाम रही।
संजीव चौबे द्वारा की गई इस सराहनीय पहल की चारों तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने जिस तरह गरीब बच्चों को गोद में उठाकर दीपावली का स्नेह दिया, इस तस्वीर ने दिल जीत लिया। बच्चे को गोद में उठाकर स्नेह करने वाली इस तस्वीर की हर कोई सराहना करता नजर आ रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह वह बच्चे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण त्योहार नहीं मना पाते हैं, ऐसे में इन बच्चों को मिठाई व उपहार देकर मन को जो खुशी मिली उसे बयां नहीं किया जा सकता।