पुलिस भर्ती 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 73552 अभ्यर्थी, वाराणसी के 131 केंद्रों पर होगा पेपर

Spread the love

वाराणसी जिले के 131 केंद्रों पर 73 हजार 552 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल होंगे। 17-18 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा होगी। इसे लेकर पुलिस के आला अधिकारी पिछले कई दिनों से केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 17-18 फरवरी को जिले के 131 केंद्रों पर आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा होगी। दो पाली में होने वाली परीक्षा में 73552 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा CCTV कैमरे की निगरानी में होगी। वाराणसी के बाहर से आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था भी पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के विद्यालयों में कराई गई है।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस के आला अधिकारी पिछले कई दिनों से केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। विशेष रूप से बाहर के जिलों से आने वाले उम्मीदवारों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है ताकि उनके आवागमन और रहने आदि में कोई असुविधा न हो। 

ADCP  महिला अपराध ममता रानी ने बताया कि पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.