महराजगंज। महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक नेपाली नागरिक को पकड़कर उसके कब्जे से तस्करी कर ले जा रहे 5 करोड़ रुपये की चरस बरामद की। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने यहां बताया कि नेपाल के डांग जिले का निवासी बसंत खत्री (24) भारत से नेपाल जा रहा था।
SSB और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे सोनौली क्षेत्र में रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से नौ किलो 898 ग्राम चरस बरामद की गयी। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये बतायी जाती है। मीना ने कहा कि इस मामले में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्व निरोधक अधिनियम (NDPS) की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस खत्री से पूछताछ कर रही है।