पुलिस शहीद स्मृति दिवस परेड का किया गया आयोजन 

Spread the love

सोनभद्र विंध्यनगर , स्थानीय वीएसटीपीपी  के वरिष्ठ कमांडेंट जयप्रकाश आजाद के नेतृत्व मे गुरुवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया । कर्तव्य निष्पादन करते हुए शहीद पुलिस कर्मियों के याद मे प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर पुलिस शहीद स्मृति दिवस  मनाया जाता हैं ।   उपस्थित सभी बल सदस्यों, अतिथियों द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया  l तत्पश्चात उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।  जय प्रकाश आजाद,द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि एक सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक  देश के अंदर 377 जवान शहीद हुए । जिनमें से सीआईएसएफ के आठ सदस्य भी सम्मिलित हैं।  पुलिस शहीद स्मृति दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी विन्ध्याचल के कार्यकारी निदेशक वी0 सुदर्शन बाबु मौजूद थे। साथ ही महाप्रबंधक  सोमेश बंधोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक विपन कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट एस.वी रेड्डी एवं अजीत टोप्पों, एनटीपीसी विन्ध्याचल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारीगण, आईबी के अधिकारीगण, केऔसुब के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने पुलिस शहीद स्मृति दिवस में शामिल हुए।इसके अतिरिक्त सुहासिनी संध की अध्यक्ष के0 अरूणा ज्योति,  कविता आजाद अध्यक्ष (संरक्षिका),  सीता महालक्षमी, महासचिव(संरक्षिका) भी उपस्थित रही ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.