अहरौरा, मिर्जापुर /लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार की शाम प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ नगर सहित आसपास के गांवो में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील किया।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ बनस्थली महाविद्यालय , अस्थाई टोल प्लाजा से लेकर पुरा अहरौरा नगर पालिका पांडेय जी दक्षिणी फाटक से खरंजा, नई बाजार, सत्यान गंज, बुढ़ादेई, सोनपुर, जसवा इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में मे फ्लैग मार्च किया गया। और लोगों को निष्पक्ष ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ में सी पी एम एस इकबाल हुसैन, चौकी प्रभारी नगर मनोज राय, एस आई संजय सिंह सहित पैरा मिलिट्री के जवान रहे।