आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च’

Spread the love

सोनभद्र। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को नागरिकता संसोधन कानून के लागू होने की अधिसूचना जारी करने के बाद पूरे देश मे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जगह जगह फ्लैग मार्च कर लोगो को किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है।

बीजपुर थाना क्षेत्र में भी मंगलवार को नागरिकता संसोधन कानून,लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।क्षेत्र के बखरिहवाँ,चेतवां, सेवकामोड ,बीजपुर पुनर्वास, बाजार,एनटीपीसी स्वागत गेट तक पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगो मे सुरक्षा का अहसास दिलाया तथा आमजन से संवाद कर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि सीएए कानून को लेकर यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से किसी प्रकार की अफवाह फैलाएगा या शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.