छठ माई को कवियों ने दिया कविताओं की अर्ध्य

Spread the love

उद्गार की 89वीं मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन, कवियों ने की छठ मैया की काव्य वंदना

वाराणसी। भोजूबीर स्थित ‘स्याही प्रकाशन’ के सभागार में ‘उद्गार’ साहित्यिक संस्था द्वारा  रविवार दिनांक 19 नवम्बर, 2023 को आयोजित 89वीं मासिक कवि गोष्ठी व समान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर दूर से आये कवि एवं कवयित्री बहनों ने कविताओं से छठी मइया को भावनाओं से भरी और भक्ति रस से ओतप्रोत कविताओं की अर्ध्य अर्पित किया तथा छठ मैया की काव्य वंदना की।
इसके साथ ही हास्य व्यंग के कवि दीपक दबंग का जनदिन भी मनाया गया। ‘उद्गार’ संस्था के संस्थापक व प्रकाशक छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’, गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कवि सिद्धनाथ शर्मा एवं अतिथि महेन्द्रनाथ तिवारी अलंकार ने संयुक्त रुप से कवि दीपक दबंग का सम्मान किया। इस कवि गोष्ठी का संचालन डा0 लियाकत अली ने किया।

उदगार संस्था की इस साहित्यिक गोष्ठी में चन्दौली, वाराणसी व जौनपुर के जो प्रमुख कवि व कवयित्री शामिल हुये उनमें ‘आज की मधुशाला’ की लेखिका शिब्बी ममगाई, डॉ शरद श्रीवास्तव ‘शरद’, नीलिमा श्रीवास्तव, चंद्रभूषण सिंह, नगेंद्र सिंह, आशिक बनारसी, खलील अहमद राही, माधुरी मिश्रा, दीपक दबंग, शिद्धनाथ शर्मा, कृष्ण प्रकाश श्रीवास्तव प्रकाशानन्द, रज्जू प्रसाद, महेन्द्र अलंकार, आयुश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्त बावरा, तेजबली अनपढ़, अलियार प्रधान, आनन्द पाल, डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना, एकता मिश्रा, अंजली मिश्रा, शशि उपाध्याय, वसीम अहमद, राम नरेश पाल, सहित कई कवि व साहित्यकारगण शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष व प्रेस सूचनाधिकरी हर्षवर्धन ममगाईं ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.