सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा,2024 के अंतर्गत दिनांक 26.09.2024 को राजभाषा अनुभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों हेतु कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में सायं 04.00 बजे से किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में परियोजना में कार्यरत संविदा कर्मचारियों नें उत्साह एवं उमंग से साथ भाग लिया।
इस प्रतियोगिता हेतु राहुल द्विवेदी, शिक्षक,डीपीएस स्कूल विंध्यनगर एवं श्रीमती सावित्री पाठक, शिक्षिका, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, विंध्यनगर निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी संविदा कर्मचारियों ने विभिन्न विधाओं पर अपनी-अपनी कविता सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया। तत्पश्चात निर्णायकों द्वारा सभी प्रतिभागियों द्वारा सुनाये गए कविता को सुनकर दिए गए तर्कों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति के आधार पर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर उप प्रबन्धक(नैगम संचार एवं राजभाषा प्रभारी) शंकर सुब्रमणियम एवं उनकी टीम उपस्थित रही।