वंदे भारत एक्सप्रेस से भारत में आरामदायक और उन्नत रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग की शुरुआत
यह रेलगाड़ी हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के बीच बेहतर संपर्क उपलब्ध कराएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऊना हिमाचल से अंब अंदौरा,नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी की उदघाटन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर,हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, माननीय केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, माननीय सांसद, राज्य सभा, डॉ. सिकंदर कुमार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओवी.के.त्रिपाठी, रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्य, उत्तररेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे,प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों का निरीक्षण कियाऔर ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रेलगाड़ी के इस उन्नत संस्करण के लोकोमोटिव इंजन के नियंत्रण केंद्र का भी निरीक्षण किया।
रेलवे के प्रयासों की सराहना करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत रेलगाड़ियों ने हाल के वर्षों में भारत में रेलयात्रा में एक नया परिवर्तन किया है,ये रेलगाड़ियां इंटरसिटी यात्रा के लिए अधिक सुविधाजनक, आरामदायक और तेज हैं,आज आज चलाई गई नई रेलगाड़ी देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस है,स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह रेलगाड़ी आत्मनिर्भर भारत का एक सटीक उदाहरण है,अंबअंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस नई रेलसेवा की शुरुआत के साथ अब नैनादेवी, चिंतपूर्णी, ज्वालादेवी, कांगड़ादेवी जैसी शक्ति पीठों और धर्मशाला व पालमपुर के प्रसिद्ध नगरों की ओर जाना सुगम हो जाएगा ।
ऊना हिमाचल, हिमाचल प्रदेश का एक औद्योगिक केंद्र बनने के लिए तैयार है यहां जल्दी ही एक औषधि पार्क भी बनाया जाएगा इससे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर तो प्रदान होंगे ही साथ ही पर्यटन संबंधी गतिविधियां भी बढ़ेंगी। भारतीय रेलवे बदलते परिदृश्य के साथ आधुनिकीकरण और पुनर्नवीनीकरण की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है ।यह नए भारत के बदलाव के पहियों के रूप में अपना भाग्य लिख रही है।