पीएम मोदी नदी के अंदर देश की पहली रेल परिवहन सुरंग में मेट्रो को आज हरी झंडी दिखाएंगे

Spread the love

कोलकाता। पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार यानी 6 मार्च को देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे। देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो रेल कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दौड़ेगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी। इस सुरंग का निर्माण हुगली नदी के नीचे हुआ है। इस सुरंह के जरिए दो स्टेशनों – हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच यातायात हो सकेगा। इस सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है।

सबसे गहराई में स्थित स्टेशन

इसके अलावा हुगली नदी के नीचे स्थापित हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहराई में स्थित स्टेशन भी होगा। यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है। इस कॉरिडोर में वर्तमान में साल्ट लेक सेक्टर पांच से सियालदह तक का हिस्सा व्यावसायिक रूप से परिचालन में है। वहीं इस सूरंग की बात करें तो ये हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे बनाई गई है। अंडरवॉटर दौड़ने वाली मेट्रो की बात करें तो ये 45 सेकेंड में 520 मीटर की दूरी तय करेगी।

मेट्रो रेल के मुताबिक, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी। मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी।

रेल मंत्री ने की थी समीक्षा

बता दें कि इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्षव ने भी कोलकाता मेट्रो रेल सेवा की समीक्षा की थी। इसी रेल सेवा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करने जा रहे है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातल-माझेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.