PM Modi: 18 जून को किसान सम्मेलन के लिए जा सकते है वाराणसी

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘किसान सम्मेलन’ को सूत्रों के मुताबिक संबोधित कर सकते हैं। रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार शपथ लेने के पश्चात प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा होगा।

स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि किसान सम्मेलन के लिए रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक स्थान का चयन करने का कार्य शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर और जिला पदाधिकारियों की बैठक भी हुई है।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक दिवसीय दौरे के दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेने की भी संभावनाएं जताई जा रही है और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

पटेल ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी में भव्य स्वागत की तैयारी करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार अपनी वाराणसी सीट बरकरार रखी और कांग्रेस के अजय राय को 1.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.