नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ के कारण हुई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा;”आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ की घटना से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ हो जाएं। आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।