मतदान की दिलाई शपथ, ग्रामीणों से डोर टू डोर मिलकर मतदान की अपील की

Spread the love
 पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा से मतदाता जागरूकता रैली निकालते ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन

गुरेरा गांव की बस्ती के 80 साल के बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं से 07 मार्च को मतदान करने के लिए किया जागरूक
*चहनियां*। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने सकलडीहा विधानसभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात गुरेरा गांव की बस्ती में जाकर 80 वर्ष के बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे मतदान करने की अपील की।    इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप) राकेश यादव रौशन ने बताया भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे मतदान की अपील की जाय, जिससे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चन्दौली जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो। इस बार 70 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत समाज के हर तबके के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।     श्री रौशन ने आगे बताया कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। लोकतंत्र में पांच वर्ष में  एक बार मतदाता को अपनी इस संवैधानिक शक्ति को दिखाने का मौका मिलता है। इसलिए निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन रहित होकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में नैतिक मतदान करें।      उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर मतदान करके एक अच्छी सरकार के निर्माण में सहयोग करें। कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देने या आदर्श आचार संहिता का उलंघन किये जाने पर पुलिस या कंट्रोल रूम या सी विजिल एप पर सूचना दें, तुरन्त कार्रवाई होगी।      उन्होंने कहा कि समाज के दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है। इस बार आयोग इनको घर पर ही 02-03 मार्च को मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। मतदाताओं को मतदान करने करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह के इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सख़्त कार्रवाई की सकती है।   इस अवसर पर रामाग्रे मिश्र, हैदर अली, राकेश गुप्ता, संजीदा परवीन, माधुरी यादव, नईम अहमद अंसारी, सीमा देवी, लालजी भारती, प्रतीक्षा उपाध्याय, रेनू उपाध्याय, गीता सिंह बीएलओ, सुमन मौर्या, सुनीता पाठक आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.