नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को किया याद
अहरौरा, मिर्जापुर / आजादी के अमृत महोत्सव में चल रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद के पास स्थित शहीद उद्यान में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के चालीस स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो के नाम का शिलापट्ट समारोह पूर्वक एक कार्यक्रम आयोजित कर लगाया गया। शिलापट्ट को फूलों से सजाने के बाद पुष्प अर्पित कर नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नगर पालिका अध्यक्ष सहित वहां उपस्थित सभी लोगों ने याद किया । देश को आजाद कराने के लिए लड़ी गई स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहरौरा नगर के लोगों का भी अहम योगदान रहा है और यहां के लगभग 40 लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया था । उस समय अहरौरा में हुई गोलीकांड में कुछ लोग शहीद भी हो गए थे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद करने के लिए नगर में शहीद उद्यान का निर्माण भी कराया गया है जहां पूर्व में भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम का एक शिलापट्ट लगाया गया था लेकिन शाहिद उद्यान की चारदीवारी के निर्माण के समय वह शिलापट्ट कहीं गुम हो गया इसके बाद आज पुनः भारत सरकार की पहल मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम का शिलापट्ट लगाया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा है इनको हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद करते हैं ।अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी नीतीश कुमार सहित सभासद उपस्थित रहे ।