रविंद्र जायसवाल द्वारा हरि संकरी का वृक्ष रोपण करके वृक्षारोपण पर्व 2023 का किया समापन किया

Spread the love

चकिया। प्रभागीय वन अधिकारी   निर्देशन में अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री  के 35 करोड़ वृक्षारोपण का समापन चंद्रप्रभा रेंज ग्राम वन खैर हवा=किया गया।  मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा हरि संकरी का वृक्ष रोपण करके वृक्षारोपण पर्व का समापन किया l वृक्षारोपण अभियान के क्रम में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने चकिया विधायक कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का पैगाम दिया।

उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 30 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए गए थे।आज स्वतंत्रता दिवस के दिन भी पूरे प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जा रहे हैं।मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने “मेरा वृक्ष मेरी संतान” एवं “मेरा वृक्ष मेरे पूर्वज” का नारा देते हुए सभी लोगों से अपने जीवन में दो वृक्ष लगाने की अपील किया।

 मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने नौगढ़ में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाने के लिए डीएफओ एवं पर्यटन सूचना अधिकारी को एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों के पास होटल, रिसॉर्ट बनाए जाने पर लोगो को स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी जाएगी।उन्होंने ईको कॉटेज बनाए जाने,स्थानीय लोगो एवं कलाकारों को अधिक अवसर देने एवं स्थानीय निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने राजदरी देवदरी को प्लास्टिक फ्री करने के लिए डीएफओ को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,जिला पंचायत राज अधिकारी,राजनीतिक प्रतिनिधि सूर्यमुनि तिवारी,अभिमन्यु सिंह  चंद्रप्रभा वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.