एनसीएल में “प्रोजेक्ट अंकुर” के तहत हुआ पौधरोपण महाअभियान का शुभारम्भ

Spread the love

सीएमडी एनसीएल, कार्यकारी निदेशकगणों सहित कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर किया पौधरोपण

सोनभद्र, सिंगरौली/ मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में मध्य प्रदेश सरकार के पौधरोपण महाअभियान “अंकुर” का शुभारम्भ हुआ। 

एनसीएल मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, कंपनी जेसीसी के सदस्य  बीएमएस से पीके सिंह ,  सीएमओएआइ से सर्वेश सिंह, महाप्रबंधकगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि सहित कर्मियों ने एनसीएल मुख्यालय परिसर में पौधरोपण  कर महाभियान ‘अंकुर’ का शुभारंभ किया ।
01 मार्च, से 5 मार्च, 2022 के बीच मनाए जा रहे इस महाअभियान के तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं के कर्मियों, उनके परिवारजन व अन्य हितग्राहियों को इस महाभियान से जुड़कर पौधरोपण करने हेतु  प्रोत्साहित किया जा रहा है।

साथ ही इस अभियान के व्यापक प्रचार के माध्यम से कर्मियों सहित स्थानीय लोगों को कम से कम एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों को वायुदूत-अंकुर” ऐप के माध्यम से वृक्षारोपण के बाद पेड़ के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।  

ग़ौरतलब है कि एनसीएल एक पर्यावरण सजग कंपनी की ज़िम्मेदारी निभाते हुए हर वर्ष वृहद स्तर पर पौधरोपण करती है और स्थापना से लेकर अब तक कंपनी ने 2.53 करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं । वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी एनसीएल ने अधिभार डंप तथा आस पास के क्षेत्र में लगभग 294.51 हेक्टेयर भूमि पर 6.5 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया है। एनसीएल ने कोयला मंत्रालय के वृक्षारोपण अभियान – 2021 में एक दिन में ही 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया था। साथ ही 30 हजार से अधिक पौधों का वितरण भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.