एनटीपीसी सिंगरौली में संयंत्र स्तरीय व्यावसायिक  चक्र सम्मेलन-2022  का आयोजन

Spread the love

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में संयंत्र स्तरीय व्यावसायिक  चक्र सम्मेलन-2022  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारी प्रतिभा का विकास एवं नवीनतम जानकारी के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्लांट प्रचालन को तकनीकी रूप से समृद्ध करना है| प्रतिभा विकास के इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक  बसुराज गोस्वामीने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए गहन शोधपरक सार्थक प्रस्तुतीकरण करने हेतु उनकी सराहना की, साथ ही उपयोगी सुझाव भी दिए ताकि महत्वपूर्ण विचारों का अनुपालन सुनिश्चित कर देश हित में विद्युतपरियोजना प्रचालन को और गति दी जा सके|

व्यावसायिक चक्र सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक  त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-आरएलआई),  शिवा प्रसाद, महाप्रबंधक (सीएचपी, आरएलआई),  जोसेफ बास्टियन महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट) एनटीपीसी सिंगरौली  ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए गुणात्मक कार्यप्रणाली अपनाने हेतु सकारात्मक सुझाव दिए|

एनटीपीसी सिंगरौली व्यावसायिक चक्र प्रतियोगितामें टीम “खोज” (सी. एण्ड आई/  ईईएमजी ऑपरेशन ) प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर टीम “वॉयजर”  सी. एण्ड आई विभाग एवं तृतीय स्थान पर टीम “क्वेस्ट” (ईएमडी) पर रही। व्यावसायिक  चक्र समापन कार्यक्रम में  कार्यकारी निदेशक श्री बसुराज गोस्वामी एवं सभी महाप्रबंधक की उपस्थित में विजयी टीमों को प्रोत्साहन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर  एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए. के. सिंह महाप्रबंधक(प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल महाप्रबंधक (अनुरक्षण),  विभास घटक महाप्रबंधक(एफ जी डी), डा एस के खरे महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाए),  जोसेफ बास्टियन महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट),  प्रबोध कुमार,  महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), सभी वरिष्ठ अधिकारीगण  उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.