चकिया चंदौली । चकिया की सीट महिला आरक्षित होने के बाद महिला उम्मीदवारों द्वारा घर घर जाकर अपने पक्ष में समर्थन के लिए अपील की जा रही है। नगर निकाय चुनाव के आरक्षण की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेजी से चल रहा है जिस के क्रम में नगर पंचायत चकिया से भारतीय जनता पार्टी से संभावित प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा आरती जायसवाल ने कहा की पार्टी द्वारा टिकट के बाद जनता का मिला आशीर्वाद तो चकिया के चारो तरफ होगा विकास ।
नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वॉर्डों में समाजसेवी आरती जायसवाल ने डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिया है। वही टिकट की घोषणा न होने से प्रत्याशियों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है । सभी प्रत्याशी अपने अपने हिसाब से टिकट पाने की कोशिश में लगे हुए हैं । समस्त महिला प्रत्याशी विभिन्न वार्डों में जाकर जनता के बीच प्रत्याशियों द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए आम जनमानस से अपील की जा रही है।