मतदान करने गये लोगों पर मधुमक्खियों का हमला मची भगदड़

Spread the love

नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा के सखी बूथ का मा मला
सैयदराजा, चन्दौली। नगर पंचायत सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज में सोमवार को मतदान के दौरान लाइन में खड़े लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां अचानक भगदड़ की स्थिति मच गयी और कतारबद्ध मतदाताओं के साथ ही पीठासीन व मतदान अधिकारी समेत बीएलओ भी बूथ छोड़कर भाग निकले। मधुमखियों के हमले के कारण चार बूथों पर करीब एक घंटे तक मतदान का कार्य प्रभावित रहा। घटना सखी बूथ का बताया जा रहा है‚ जहां बीएलओ को भी मधुमक्खियों ने काटा है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग की प्रक्रिया सोमवार को चल रही थी। इस दौरान पेड़ की डाल पर छत्ता लगाये मधुमखियां किसी कारण वश भड़क गयीं। और वहां खड़े लोगों पर हमला कर दिया। इससे वहां मतदान के लिए कतार में लगे मतदाता इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में बीएलओ भी अपना बस्ता छोड़कर मेन गेट की तरफ भाग खड़े हुए। मधुमक्खियां जब कमरे के अंदर घुसी तो मतदान अधिकारियों के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी बूथ छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। भगदड़ की इस घटना में एक दर्जन से अधिक मतदान कर्मियों व वोटरों को मधुमक्खियों ने काट लिया। इसके बाद लोगों ने धुंआ करके मधुमक्खियों को मतदान केंद्र से भगाया, तब जाकर मतदान की प्रक्रिया पुनः बहाल हो सकी। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मतदान प्रक्रिया के बाबत जानकारी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.