*चहनियाँ ,चंदौली । जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर दो दिवसीय नमामि गंगे अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव ,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुई ।
कार्यक्रम की शुरुआत पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर खुद ही अधिकारी,समिति के लोग व अन्य लोगो ने साफ सफाई करके शुरुआत किया । वही कार्यक्रम में गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने की शपथ ली ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने का कार्यक्रम पूरे देश मे चल रहा है । जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर चन्दौली में बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगी । हमलोगों की प्राथमिकता पहले यह है कि मां गंगा में साबुन ,शैम्पू नही लगाये । मां गंगा को राष्ट्रीय नदी के रूप में घोषित किया गया है । हमे जलीय जीवों ,डॉल्फिन के सुनहरे भविष्य के लिए संकल्पित होना होगा । जिससे जल का स्वच्छ संरक्षण हो और आने वाली पीढियां इससे जुड़े । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए लोगो मे जागरूकता लाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है । यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि मां गंगा में कचरा,किसी प्रकार के शव,प्लास्टिक जैसे अन्य प्रकार की गंदगी न फैलाये । कार्यक्रम में वन दरोगा राजेन्द्र सोनकर,वन रक्षक संजीव कुमार,जितेंद्र सिंह, अभिषेक यादव,महेंद्र निषाद,गंगा राम,प्रिंस निषाद,राजेश साहनी आदि लोग उपस्थित थे ।