वाराणसी। अराजीलाइन ब्लॉक के राजातालाब में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के कार्यक्रम किया गया और आराजी लाइन ब्लॉक के बेरुका गांव में “विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत लाभार्थियों को आवास, घरौनी, आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमें एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, रोहनिया के विधायक सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, गणेश पाण्डेय अजित पटेलराजू प्रजापति अजय विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के राम जानकी मंदिर पागल पहाड़ी में सस्ता अभियान के साथ स्वच्छता की आज्ञा जिसमें जिलाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वक्षता अभियान चलाया। इस अवसर पर जितेंद्र केसरी, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजाराम प्रजापति, सुधीर वर्मा राजू ,अनिल सिंह, संजय मिश्रा, बिहारी पटेल, सूर्य केसरी, प्रभु पठारी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।