पुजारी पर जानलेवा हमला , आरोपियों की जनता ने की पिटाई

Spread the love

 सदर कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी महादेव मंदिर की घटना

सोनभद्र। सोनभद्र के पंचमुखी महादेव मंदिर में गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना घटी है। मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मण दुबे 55 वर्षिय पर दो बाइक सवार पिता पुत्र ने जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने पुजारी पर धारदार हथियार से तीन बार हमला किया, जिससे पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद हमलावर भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी धुलाई कर दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और हमलावरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

  पुजारी पंडित लक्ष्मण दुबे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हमलावरों का भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। कुछ दिनों पूर्व मंदिर में चोरी की घटना भी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक इसका खुलासा नहीं कर सकी है। हमले के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मामले में जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक को मामला दर्ज कराने को दिया निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published.