सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एन.सी.एल.) के खड़िया क्षेत्र के अधिकारी क्लब में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम एनसीएल के बीना, ककरी, कृष्णशिला एवं खड़िया क्षेत्र के कर्मियों की सीएमपीएफ एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किया गया था ।
यह कार्यक्रम सीएमपीएफ कमिश्नर आर एस कश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक, खड़िया राजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सीएमपीएफ कार्यालय की टीम भी उपस्थित रही। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक), खड़िया क्षेत्र, श्री आलोक कुमार टोप्पो सचिवीय भूमिका में रहे ।
कार्यक्रम के दौरान उक्त सभी कोयला क्षेत्रों के सीएमपीएफ इंचार्ज एवं शिकायतकर्ता उपस्थित हुए और सीएमपीएफ एवं पेंशन संबंधी कई समस्याओं का निराकरण किया गया । इसके साथ ही बाक़ी समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यह कार्यक्रम एनसीएल मुख्यालय की पहल और महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री एसएस हसन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।