होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पीस कमेटियों की बैठक हुई

Spread the love

जिले में होने वाली होली को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैठक,

शांतिपूर्ण तरीके से होली के पर्व को मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित मातहतों को निर्देश


चंदौली। जनपद में होली को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैठक करने तथा शांतिपूर्ण तरीके से होली के पर्व को मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित मातहतों को निर्देश दिया गया है। जिस के क्रम में होली के पहले होलिका दहन के स्थानों को चिन्हित करने और किन-किन जगहों पर होलिका दहन संपन्न कराया जाएगा। इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। जनपद में 1537 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा थाने वार सूची तैयार कर थानेवार शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन कराने की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश जारी किया गया है। आपको बता दें कि फागुन मास की पूर्णिमा के दिन 17 मार्च को होलिका दहन होना सुनिश्चित है। होलिका दहन के पहले विधिपूर्वक पूजन कर आग लगाने की परंपरा चली आई है। वही अगले दिन 18 मार्च को रंग उत्सव मनाया जाएगा। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार व्यतीत कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थानेवार सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया गया था। जिसमें सबसे ज्यादा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में होलिका दहन किया जाएगा।

वहीं होली पर्व तथा उसकी हुड़दंग गलियों से निपटने के लिए पुलिस को भी खाका तैयार करने को कहा गया है जिसके लिए थाने वार होलिका दहन की सूची कुछ इस प्रकार है। चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र में 81 स्थानों पर, धानापुर थाना क्षेत्र में 81, शहाबगंज थाना क्षेत्र में 64, इलिया थाना क्षेत्र में 91, अलीनगर में 170, सैयदराजा में 78, चकिया में 150, नौगढ़ में 29, सकलडीहा में 139, बबुरी 160 और मुगलसराय 171 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि होलिका दहन रंग उत्सव के पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है। रंग के पर्व में भंग डालने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और सभी थानों में एक-दो दिन में शांति समिति की बैठक भी संपन्न हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.