जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनकर किया निस्तारण
भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को स्वयं लेकर उनकी बातों को गम्भीरता पूर्वक सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर तथा कुछ अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ही निर्देशित करते हुए कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता पर ध्यान देते हुए समयबद्ध व पारदर्शी ढ़ग से निस्तारण सुनिश्चित कराये।
ताकि फरियादी को बार-बार जनपद व तहसील मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि निस्तारण संतुष्टिपरक हो, गलत रिपोर्ट लगाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी न्यायिक बरखा सिंह, अरुण कुमार गिरी, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार उपस्थित रहे।