महिला वर्ग हेतु देशभक्ति गीत-गायन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Spread the love

 सोनभद्र/सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा, 2022 के अंतर्गत दिनांक 26 सितम्बर को राजभाषा अनुभाग द्वारा महिला वर्ग (नगर परिसर की सभी गृहणियाँ) हेतु देशभक्ति गीत-गायन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में प्रातः10.00 बजे से किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में नगर परिसर में निवास कर रही महिलाओं नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता हेतु  जीवनलता, शिक्षिका, डी-पॉल स्कूल विंध्यनगर एवं  चित्रा भारती, शिक्षिक, सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर निर्णायक के रूप में उपस्थित रही। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं सभी महिला प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत एवं कविता सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया। तत्पश्चात निर्णायकों नें सभी प्रतिभागी कर्मचारियों द्वारा सुनाये गए देशभक्ति गीत एवं कविता को सुनकर दिये गए तर्कों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति के आधार पर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। विजयी प्रतिभागियों को राजभाषा पखवाड़ा,2022 के समापन समारोह के दौरान परियोजना प्रमुख द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । इस कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  मंगला हरीन्द्रन द्वारा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.