पटेल का आदर्श पूर्ण जीवन आज भी प्रासंगिक – रेनू वर्मा

Spread the love

बाराबंकी। पटेल का सम्पूर्ण जीवन आदर्शमय रहा है। लोकतन्त्र के सबलीकरण हेतु आज भी पटेल के आदर्श पूर्णतया प्रासंगिक हैं।उक्त विचार रेनू वर्मा ब्लॉक प्रमुख सिरौलीगौसपुर ने साईं इण्टर कालेज शुक्लाई के सभागार में आयोजित पटेल रथ की तैयारी बैठक में व्यक्त किये।

श्रीमती रेनू ने यह भी कहा कि सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन द्वारा संचालित पटेल-रथ भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व से जन-जन को अवगत कराएगा। तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि पटेल जी हर मौके पर सर्वोचित निर्णय लेकर देश को अपना बेस्ट दिया है। उनके प्रत्येक अनुयायी को भी अपना बेस्ट देकर देश व समाज को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका तलाशनी होगी।

 संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह सभी का स्वागत करते हुए संगठन के लक्ष्यों पर चर्चा की। संचालन करते हुए पटेल रथ की थीम पर चर्चा की तथा संयोजक डीके वर्मा ने आभार प्रकट किया। तैयारी बैठक में संगठन की तरफ से साहित्यकार डॉ अम्बरीष अम्बर व सन्नी पटेल को “पटेल समाजोत्थान रत्न” सम्मान देते हुए प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व गमला पौध देकर डॉ बलराम वर्मा व सियाराम वर्मा सदानन्द  द्वारा अलंकृत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बासुदेव वर्मा, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व योगेंद्र सिंह, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, युटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समिति के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार, डॉ राजकुमार वर्मा, चन्द्र किशोर वर्मा, इं अरुण वर्मा, संजय वर्मा, इंद्र कुमार वर्मा, गुरुमिलन वर्मा सुभाष चन्द्र वर्मा की विशेष उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.