पटेल समाजोत्थान संगठन ने किया विशिष्ट जनों को सम्मानित

Spread the love

बाराबंकी। सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन द्वारा विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सम्मान समारोह बाल विकास विद्यामंदिर इण्टर कालेज कोठी में आयोजित किया गया। जिसमें एड0 नरेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी, सिद्धांत पटेल अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बाराबंकी, रवि धीमान आर्टिस्ट ग्राम नानमऊ, सुरेंद्र कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान यूनियन लखनऊ का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पटेल के आदर्शों को अपनाकर ही भारत को विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री द्वारा काश्मीर समस्या पर सरदार पटेल की बात न मानने का परिणाम है कि आज भी देश झेल रहा है।            समारोह को संबोधित करते हुए नरेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी ने कहा कि सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता लाने का काम करके समाज व देश को मजबूत बनाया जा सकता है। श्री वर्मा ने छोटे छोटे आपसी झगड़ों को आपस मे ही मिल बैठकर निपटाने की वकालत की। संस्थापक विक्रम सिंह के संयोजन व प्रदीप सारंग के संचालन में सम्पन्न समारोह को अध्यक्ष गोकरन नाथ वर्मा,  संस्थापक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, आनन्द वर्मा दरियाबाद, राम किशोर पटेल, सुभाष चंद्र वर्मा, डॉ बलराम वर्मा, सियाराम वर्मा, डॉ अम्बरीष अम्बर, ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत सदस्य वासुदेव वर्मा, सदानन्द वर्मा, राजेश वर्मा मंगलपुर, राम अवध उर्फ चव्वा, राजपाल वर्मा पीरपुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय वर्मा छतौरा व विनय वर्मा, पूर्व प्रमुख सिद्धौर रमेश वर्मा शशि प्रभा, लक्ष्मी वर्मा, दीपमाला गुप्ता, विभा वर्मा, उपस्थित रहे। अनीता शुक्ला के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह द्वारा गाय के गोबर से स्वनिर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.