सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटरों ने क्रॉप सर्वें कार्य करने को लेकर विरोध किया। पंचायत सहायकों का कहना हैं कि पंचायत सहायक ग्रामीण स्तर पर सभी योजनाओं व समय समय पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं और लगातार सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों के घर घर तक पहुंचाने में प्रयासरत हैं।
बावजूद इसके पंचायत सहायक के ऊपर दबाव बनाकर अन्य विभाग के भी कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे ग्राम सचिवालय के कार्य बाधित हो रहे हैं और आम जनमानस को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही एग्रीस्टक क्रॉप सर्वे का कार्य पंचायत सहायक के ऊपर जबरन थोपा जा रहा है जबकि एग्री स्टैक क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का कार्य है, जैसे राजस्व लेखपाल, चकबंदी लेखपाल, सुपरवाइजर आदि। इस कार्य को करने के लिए उनके पास अनुभव और गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध है। उनका कार्य ही है कृषि से संबंधित कार्य देखना, खेतों की माप करना, खसरा खतौनी, जांच पड़ताल आदि और पंचायत सहायक इस कार्य में पूरी तरह अनुभवहीन हैं।
पंचायत सहायकों को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के महिला पंचायत सहायकों की भी डयूटी लगाई है? जिससे महिलाओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सहित अन्य समस्या को लेकर बुधवार को तहसील क्षेत्र के दुद्धी ब्लाक अध्यक्ष चंदन कुमार,बभनी ब्लाक अध्यक्ष विनय कुमार, म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष प्रियरंजन यादव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सुरेश राय को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विनश कुमार,अजय कुमार,राकेश कुमार, शशि शर्मा,मानसी अग्रहरि, गौरव कुमार,शिवानी, संतोषी, अमीषा, न्याजुद्दीन, राजेश कुमार, नंद लाल, विकास कुमार, सुप्रिया, मंजेश कुमार, गायत्री पांडेय सहित अन्य पंचायत सहायक उपस्थित रहे।