पकरी बरवाडीह परियोजना ने रचा इतिहास: 20,000वीं कोल रैक रवाना

Spread the love

हजारीबाग।पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने अपनी उपलब्धियों की सूची में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। आज, परियोजना प्रमुख  फैज तैय्यब ने रेलवे विभाग, MDO और SAL के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बनादाग रेलवे साइडिंग से 20,000वीं कोल रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह परियोजना NTPC की पहली कोयला खनन परियोजना है, जिसने 16 मई 2016 में अपनी स्थापना के बाद से लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 17 फरवरी 2017 को पहली कोल रैक की रवानगी से लेकर अब तक परियोजना ने 76 MMT से अधिक कोयला देश की 23 विद्युत परियोजनाओं को भेजा है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने परियोजना को न केवल NTPC की बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी स्थान पर स्थापित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.