एनटीपीसी विंध्याचल  द्वारा स्वच्छता ही सेवा  के अंतर्गत चित्रकला,निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित 

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली।भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना के तहत सम्पूर्ण भारत में “स्वच्छता ही सेवा 2024” के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वछता अभियान चलाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत सुहासिनी स्कूल, गहिलगढ़ और शासकीय माध्यमिक विद्यालय, जैतपुर में स्वच्छता के विषय पर आधारित चित्रकला, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों नें भाग लिया। 

वरिष्ठ प्रबन्धक(सीएसआर एवं आर एंड आर)  माहताब आलम द्वारा इस अवसर पर बच्चों को न केवल दैनिक जीवन में स्वच्छता की महत्ता को बताया गया, बल्कि “स्वभाव स्वच्छता” और “संस्कार स्वच्छता” के मूल्यों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। 

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक(सीएसआर एवं आर एंड आर)  माहताब आलम, कार्यपालक(सीएसआर) निखिल जायसवाल एवं उनकी सीएसआर टीम, शिक्षकगण के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.