जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए – जिलाधिकारी 

Spread the love

*ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न*

*ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में तेजी से योजनाओं को पूरा करने का आह्वान*

चन्दौली।  कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी  निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में ग्राम विकास संबंधित प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत बनवाए जा रहे अमृत सरोवर/आंगनबाड़ी केंद्र/खाद्यान्न भंडारण भवन/नदियों का जीर्णोद्धार/खेल मैदान/सामुदायिक गौशाला के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए गए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवंटित आवास के लाभार्थियों को समय से तीनों किस्तों का भुगतान करते हुए उनके आवासों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए खंड विकास अधिकारियों से  कहा कि गांव गांव जा कर समय समय पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लाते हुवे लक्ष्य को पूर्ण करे।  उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। 

इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाय और मनरेगा से संचालित योजनाऐं धरातल पर दिखाई दें, इसे सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया। एनआरएलएम द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत समूह का गठन हेतु टीम की संख्या को बढ़ाते हुवे पूर्ण कर आईसीआरसी ड्राइव का संचालन करना सुनिश्चित करे। सामुदायिक निवेश निधि में शहाबगंज की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तीन ब्लॉक मिशन मैनेजर को लक्ष्य के सापेक्ष 50% प्रगति तक वेतन रोकने का निर्देश दिया साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारियों को समय समय पर एनआरएलएम  की मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, समस्त खंड विभाग अधिकारी, एडीओ पंचायत, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.