सोनभद्र, सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत संविदा कर्मियों में श्रम कानूनों संबंधी जागरूकता फैलाने, उसके अलग-अलग पहलूओं से अवगत कराने तथा उनकी जिज्ञासाओं के समाधान हेतु एक कार्यशाला का आयोजन दूधिचुआ क्षेत्र में किया गया। कार्यशाला में श्रम मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सुनील कुमार, उप मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय), सहायक श्रमायुक्त (केन्द्रीय) एम के दीक्षित एवं प्रभात कुमार तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं एनसीएल प्रबन्धन की ओर से अनुराग कुमार, महाप्रबंधक दुधीचुआ क्षेत्र एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) चार्ल्स जुस्टर उपस्थित रहे। कार्यशाला मे एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं के श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं दुधीचुआ, निगही व अन्य क्षेत्रों के 300 से अधिक संविदा कर्मियों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ताओं ने विभिन्न श्रम कानूनों पर सभी उपस्थितों को जानकारी दी। उन्होने संविदा कर्मियों को विभिन्न श्रम कानूनों के प्रावधानों, न्यूनतम वेतन का लाभ, ठेकेदार व प्रिन्सिपल नियोक्ता की ज़िम्मेदारी आदि के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उन्होने कर्मियों के विभिन्न सवालों के जबाब भी दिये। तिथियों के स्वागतार्थ सम्बोधन अनुराग कुमार, महाप्रबंधक, दुधीचुआ क्षेत्र ने और धन्यवाद ज्ञापन कविता गुप्ता, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) द्वारा किया गया। गौरतलब है कि “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत एनसीएल कि सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।