एनटीपीसी सिंगरौली में म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन 

Spread the love

सिंगरौली, शक्तिनगर / एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा  आज़ादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत  कोविड के कठिन दौर के बाद आम लोगों के स्वास्थ मनोरंजन हेतु  म्यूजिकल  नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
 अतिथि  एस के दासगुप्ता, पूर्व परियोजना प्रमुख, श्रीमती  एस के  दासगुप्ता,  बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली,  श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्ष, वनिता समाज  द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया। बसुराज गोस्वामी और  जयिता गोस्वामी,  वनिता समाज की अध्यक्षा  ने  का राजीव रंजन मीणा, , डीएम सिंगरौली, अपने परिवार के साथ,  बीरेंद्र कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक, सिंगरौली का स्वागत एवं अभिनंदन  किया।
 तदुपरान्त  बी ए झा,  महाप्रबंधक ( मैंटेनेंस ), ए के सिंह, महाप्रबंधक ( ऑपरेशन), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक ( चिकित्सा ) द्वारा संगीतकारों  का स्वागत किया।  बसुराज गोस्वामी एवं   जयिता गोस्वामी, अध्यक्ष, वनिता समाज  द्वारा   गायक  कुणाल गांजावाला, और  ओलिवा, 2006 ज़ी बांग्ला सारेगामापा विन्ने का अभिनन्दन शॉल एवं पुष्पगुच्छा से किया। 
  गायक ने अपनी फिल्मों के कई मधुर गीत गाए जैसे  “काल कल में हम तुम करे धमाल”, “दिल ने दिया”, “ओह हमदम सोनियो रे’” से सबका मनोरजन किया। उन्होंने   बप्पी लहरी को उनके प्रसिद्ध गीत “कभी अलविदा ना कहना” के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। जनता की मांग पर होली के मौके पर “पग घुंघरू मेरा नाची थी”, “चोरा गंगा किनारे वाला”, “रंग बरसे भीगे चुनर वाली” जैसे गीत भी गाए। वही ओलिवा ने लता मगेशकर को उनके  गाने ‘लग जा गले, तेरे बिना ज़िंदगी “ जैसे गाने के माध्यम से श्रद्धांजलि दी
सभी उपस्थित श्रोताओं ने गायकों की मनमोहक प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम में पुलिस प्रसाशन , सीआईएसएफ़ का योगदान सरहनीय रहा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित सभी कार्यक्रम में लग-भग  15000-20000 लोगों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में तीनों एनटीपीसी  सिंगरौली, विंध्याचल, रिहंद  के  परियोजना प्रमख, उनकी महिला मंडल की अध्यक्षा, सभी विभाग महाप्रबंधक गण, विभागप्रमुख,   शक्तिनगर थाना प्रभारी  मिथलेश मिश्रा, आस-पास के ग्राम प्रधान, जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि  सहित अन्य गण्यमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में दर्शक पधारे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.