रेनूकूट:- देश आजादी के 75वे वर्षगाँठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इसी क्रम में प्रयास फाउंडेशन द्वारा रेनूकूट मूर्धवा में रक्त दान शिविर आयोजन कर रहा है। रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए समाज सेवी निशांत पांडेय गोकुल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत की गई। , मीटिंग में यह तय हुआ कि रक्तदान शिविर मूर्धवा रेनूकूट 18 सितंबर को 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा । रक्तदान के इच्छुक साथी प्रयास फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 6390395390 तथा हुंडई शोरूम के नंबर 9792201402 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है । निशांत पांडेय तथा दिलीप दुबे द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि यह शिविर जिला ब्लड बैंक सोनभद्र के सहयोग से आयोजित किया जाएगा जिससे जिले के थैलेसीमिया, कैन्सर ,अनीमिया और रेनुकूटवासी जो जिला में इलाज कराने जाते है उनके उनके काम आयेगा। गौतम अग्रवाल ने कहा कि हर वो स्वस्थ व्यक्ति जिनका उम्र 18 वर्ष,वजन 45 किलो,तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हैं और पिछले छह माह में कोई ऑपेरशन नही हुआ है वो पुरुष प्रत्येक 90 दिन व महिला 120 दिन के अंतराल पर रक्तदान कर सकते है । बैठक में मो0 फारुख, प्रयास फाउंडेशन गौतम अग्रवाल ,आशीष शुक्ला,राजेश पासवान,मणि भूषण सिंह,अमित चौबे ब स्थानीय नगर संभ्रांत लोग मौजूद रहे।