बरेका में जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने विषय पर व्याख्यान का आयोजन

Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 6 जून को बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा व्याख्यान का आयोजन प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने के संबंध में विशिष्ट जानकारी के विषय पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के “Institute of Environment & Sustainable Management” के संकाय प्रमुख प्रोफेसर ए. के. रघुवंशी द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. ए. के. रघुवंशी का स्वागत प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, इंजन श्री जितेंद्र अग्रवाल ने किया । श्रोताओं से भरे सभागार में मुख्य अतिथि द्वारा व्याख्यान में वातावरण में हो रहे ग्लोबल वार्मिंग एण्ड क्लाइमेट चेंज विषय के सूक्ष्म पहलुओं से अवगत करवाया गया एवं बताया कि सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता से विचार करना चाहिए एवं प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रुकना चाहिए, जिससे उपस्थित अधिकारी एवम कर्मचारीगण लाभान्वित हुए । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक यांत्रिक इंजीनियर, प्रशिक्षण श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.