ईसीएल मुख्यालय में ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0’ के तहत आयोजन 

Spread the love

आसनसोल। ईसीएल में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और दौड़ो का आयोजन किया गया। अक्टूबर 2023 में पूरे माह चले इस अभियान के तहत ईसीएल के सभी क्षेत्रों में लगभग 2000 लोगों की भागीदारी से “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” विषय के साथ इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया एवं सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्रेरित किया गया। 

यह अभियान 31 अक्टूबर 2023 के शुभ अवसर पर ईसीएल मुख्यालय में आयोजित एकता दौड़ के साथ समाप्त हुआ। ज्ञात हो कि इस दिन को पूरे राष्ट्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है।

 निदेशक (वित्त), मो॰ अंजार आलम ने ईसीएल मुख्यालय से दौड़ को हरी झंडी दिखाई और 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ स्वयं भी इस दौड़ में भाग लिया। यह कार्यक्रम फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। आयोजन का ध्येय अपने व्यवहार में बदलाव लाना तथा प्रतिदिन कम से कम एक व्यायाम को शामिल करके  शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ना है। एक स्वस्थ जीवन शैली में स्वच्छता का बहुत महत्व होता है, एवं इस आयोजन से सभी को यह संदेश दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.