भूजल प्रबंधन पर हितधारक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

Spread the love

 वाराणसी, अंबेडकरनगर/ एनटीपीसी-टाण्डा द्वारा विश्व जल दिवस 2022 के उपलक्ष्य में भूजल प्रबंधन पर हितधारक कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन, मखदूम नगर में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी टांडा के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बेडकरनगर के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में  एच.डी.गोझिया, वरि0प्रबंधक, पर्यावरण प्रबंधन नें सभी आंगतुकों का स्वागत किया और उनको अवगत कराया की विगत वर्षों में भूजल की कमी की समस्या विश्व भर में बढ़ी है। ऐसे में आमजन को भूजल संरक्षण के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी टांडा नें इस कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बेडकरनगर के वरि0 वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डा0 राम जीत ने ग्रामिणों को भूजल की वर्तमान स्थिति के बारें में अवगत कराते हुए कहा कि पृथ्वी का 97 प्रतिशत जल उपभोग के योग्य नही है। अतः हमे यह जानने की आवश्यकता है कि ताजे पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए हमे अपने घर एवं खेतों में पानी का किस प्रकार संरक्षण करना है। डा0 विद्या सागर, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बेडकरनगर ने सभी ग्रामवसियों को भूजल संरक्षण के लिए कई उपाय बताए जैसे खेतों में तालाब बनाकर मछली पालन करे एवं मुर्गी पालन करे। उन्होनें बताया की इन तकनीकों का उपयोग करके न केवल भूजल संरक्षण कर सकते है अपितु आजिविका कमाने के वैकल्पिक साधन भी उपलब्ध होते है। कार्यक्रम के समापन में सभी ग्रामवासियों ने एनटीपीसी टांडा प्रबंधन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बेडकरनगर से पधारे फैकल्टी सदस्यों का आभार प्रकट किया और आगे भी ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कराने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.