टी बी रोगियो के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

अनपरा। हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर द्वारा संयुक्त चिकित्सालय ड़िबुलगंज अनपरा में बुद्धवार को आर्थिक रूप से कमजोर १२ अंकित टी बी रोगियो के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अंर्तगत संयुक्त चिकित्सालय ड़िबुलगंज अनपरा अधीक्षक डा० बी के सिंह, डा० शरद पाण्डेय, हिण्डालको रेनूसागर के चिकित्सक डा० प्रत्येष पाण्डेय ने समस्त टी बी रोगियो का स्वागत करते सभी को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बारें में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। डा० बी के सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में टी बी एक सामान्य रोग है। इससे घबराने की आवश्कता नहीं है, आप सभी को जो भी दवाऐं उपलब्ध कराई जा रही हैं उनका नियमित रूप से सेवन एंव सही खानपान से यह बीमारी पूरी तरीके से समाप्त हो सकती है। आप सभी को अपने आस पास व ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करना चाहिए, जिससे यह बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो सके।इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग प्रभारी अनिल झा ने बताया हिण्डालको सामाजिक  उत्तरदायित्वों  को  निभाते  हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास एवं दूर-दराज के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी कडी मे  विभाग की तरफ से हर माह पोषाहार वितरित किया जाएगा, डा० प्रत्येष पाण्डेय ने बीमारी के बचाव, उपचार तथा प्रोटीन युक्त खानपान के बिषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई, व साथ ही सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पोषाहार पाकर सभी मरीजो नें ग्रामीण विकास विभाग के इस प्रयास की सरहना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयुक्त चिकित्सालय अनपरा के मनोज कुमार, संजीव सिंह, संदीप कुमार व ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर के राजनाथ यादव व रमेश चन्द्र गुप्ता का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.