सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक कोर वैल्यू उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक माह के लिए एक-एक कर्मचारी को कोर वैल्यू चैम्पियन नामित किया गया है। इसी कड़ी में एनटीपीसी-विंध्याचल में सितंबर माह के लिए कोर वैल्यू चैम्पियन अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) संदीप कोहली को नामित किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न वर्गों –कर्मचारियों , उनके परिवारों व बच्चों एवं संविदा कर्मचारियों के लिए संगठनात्मक गौरव पर आधारित विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे कहानी लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन एवं नारा प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संगठनात्मक गौरव पर आधारित प्रत्येक दिन एनटीपीसी विंध्याचल को प्राप्त पुरस्कारों को इंट्रानेट पर प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक कर्मचारी में अपने परियोजना के प्रति गर्व की गहरी भावना पैदा होती है।
इसी कड़ी में 22.09.2024 को प्रातः 7.00 बजे से कोर वैल्यू चैम्पियन अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) संदीप कोहली द्वारा कोर वैल्यू के अंतर्गत संगठनात्मक गौरव जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली परियोजना के नेताजी सुभाष चंद्र बोस लेक पार्क से प्रारम्भ होकर हॉस्पिटल से होते हुये लेक पार्क पर ही समाप्त हुई।
रैली के पश्चात मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा ने कोर वैल्यू के अंतर्गत संगठनात्मक गौरव जागरूकता रैली के अवसर पर सभी उपस्थित जनसमुदाय को संगठनात्मक गौरव की शपथ दिलाई एवं सभी को जागरूकता का संदेश दिया। शपथ के दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल मे ईमानदारी से संगठनात्मक गौरव पर ध्यान देने हेतु संकल्प लिया। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री शर्मा ने कहा की संगठनात्मक गौरव की तरफ बढ़ाया गया यह कदम हमारी परियोजना कों और ऊंचाई तक पहुँचाने में मदद करेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा शामिल हुए। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतिन कुंडु, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक (हरित रसायन) सुजय कर्माकर, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों ने भी भाग लिया। इसके अलावा इस रैली में कर्मचारियों, उनके परिवारों, लेडीज क्लब के सदस्यों और CISF कर्मियों सहित विभिन्न समूहों ने भारी उत्साह के भाग लिया।